Sports

लुसाने : अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने दक्षिण अफ्रीका को पहले एफआईएच हॉकी पुरुष नेशन्स कप की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी है। यह आयोजन 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक पॉचेफ्स्ट्रूम की नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी में होगा। इससे पहले यह यूनिवर्सिटी इस साल हुए एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप की मेजबानी भी कर चुकी है। एफआईएच हॉकी नेशन्स कप में जीतने वाली टीम के पास 2023-24 एफआईएच हॉकी प्रो लीग में खेलने का मौका होगा। इस आयोजन में दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, कनाडा, जापान, कोरिया, आयरलैंड, पाकिस्तान और मलेशिया सहित 8 टीमें हिस्सा लेंगी। 

एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थीयरी बेल ने कहा कि मैं एफआईएच की ओर से दक्षिण अफ्रीका हॉकी एसोसिएशन को एफआईएच हॉकी पुरुष नेशन्स कप की मेजबानी करने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। सभी ने देखा कि अफ्रीकी जमीन पर आयोजित हुआ पहला एफआईएच विश्व कप, हॉकी महिला जूनियर विश्व कप कितना सफल रहा था। हम पॉचेफ्स्ट्रूम जाने के लिए बेहद उत्सुक हैं। उल्लेखनीय है कि पहले एफआईएच हॉकी महिला नेशन्स कप का आयोजन स्पेन के वैलेंसिया में इसी साल 11 से 17 दिसंबर के बीच होगा।