नई दिल्ली : भारत के खिलाफ पहले टी-20 में जीत हासिल करने के बाद बांगलादेश के बल्लेबाज सौम्या सरकार ने कहा कि हम सभी खुश हैं क्योंकि यह भारत के खिलाफ हमारी टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहली जीत है। 140 अच्छा कुल था और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम लाइन पर पहुंचने में सफल रहे। हम घबराए नहीं थे। हम लक्ष्य का पीछा करने में शांत और सकारात्मक थे। हम तमीम और शाकिब को याद करते हैं लेकिन बाकी के 11 में सकारात्मक मानसिकता थी।
बता दें कि भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा महज 9 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद केएल राहुल 15 भी चलते बने। धवन ने जरूर 41 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 42 गेंदें खेलीं। मध्यक्रम में पंत तेजतर्रार पारी नहीं खेल पाए। अंत के ओवरों में अगर वाशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या बड़े शॉट नहीं लगाते तो टीम इंडिया को 148 रन तक पहुंचना संभव नहीं दिख रहा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांगलादेश ने खराब शुरुआत के बावजूद मुशफिकर रहीम के 60 रन की बदौलत जीत हासिल कर ली।
बता दें कि बांगलादेश की टीम भारत में तीन टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है। पहले टी-20 में जीतने के बाद बांगलादेश के खिलाडिय़ो ंके हौसले बुलंद होंगे। वैसे भी भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण पहले ही बांगलादेश के सीरीज जीतने की भविष्यवाणी कर चुके हैं। लक्ष्मण का मानना है कि बांगलादेश के पास बल्लेबाजी काफी मजबूत है। जबकि भारत के पास टॉप-3 के बाद बल्लेबाज नियमित नहीं हैं।