Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम स्टेडियम में तीसरे वनडे मैच के दौरान ओपनर शुभमन गिल ने शतक लगा दिया है। गिल का वनडे में यह दूसरा शतक है और उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गिल वनडे में 55 की औसत और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से शतक या उससे अधिक रन बनाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं। इसी के साथ ही वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर भी हैं। 

गिल ने शतकीय पारी के दौरान 89 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 112.36 की स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए। गिल ने रोहित शर्मा के साथ इनिंग की शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। रोहित के 42 रन पर आउट होने के बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए शतक पूरा किया। 

गिल श्रीलंका के खिलाफ वनडे शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर भी बन गए हैं जिन्होंने 23 साल 129 दिन में यह कमाल किया है। इस मामले में उन्होंने गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 24 साल 023 दिन में यह कमाल किया था। वहीं इस मामले में पहले नम्बर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 21 साल 350 दिन में यह कमाल किया था। 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर

21 साल 350 दिन - सचिन तेंदुलकर
23वर्ष 129 दिन - शुभमन गिल*
24वर्ष 023डी - गौतम गंभीर 

वनडे में भारतीय सलामी बल्लेबाज (न्यूनतम 500 रन)

50+ औसत - रोहित शर्मा (56.13)
100+ स्ट्राइक रेट - वीरेंद्र सहवाग (104.85)
50+ औसत - शुभमन गिल (65 और 102.28) 

मौजूदा सीरीज में शुभमन गिल

मैच : 3
रन : 207
औसत : 69
स्ट्राइक रेट : 122.5
अर्धशतक : एक
शतक : एक 

शुभमन गिल का वनडे में रिकॉर्ड (2022 से) -

64(53), 43(49), 98*(98), 82*(72), 33(34), 130(97), 3(7), 28(26), 49(57), 50(65) ), 45*(42), 13(22), 70(60), 21(12) और 116(97) 

गौर हो कि गिल ने 18 वनडे मैचों में 130 के सर्वश्रेष्ठ के साथ कुल 862 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 59.60 रहा है। गिल ने इस दौरान 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।