Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम 9 फरवरी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल टिकट कटवाने के लिए चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रही है। हालांकि, इस सीरीज को भारत को 3-0 या 3-1 से हर हाल में जीतना होगा। लेकिन अब सवाल यह है कि रोहित शर्मा साथ ओपनिंग काैन करेगा क्योंकि रेस में शुबमन गिल व केएल राुल हैं। वहीं भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मुद्दे पर अपने विचार साझा करते हुए शुबमन को सही विकल्प माना है।

हरभजन ने अपने यूट्यूब पर बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनर शुबमन गिल होने चाहिए क्योंकि वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वह अलग लेवल पर चले हैं। हालांकि केएल राहुल भी उमदा खिलाड़ी हैं। उनके पास वह सब कुछ है जो एक बल्लेबाज के पास होना चाहिए। लेकिन उनके जो आंकड़े हैं चाहे वो वनडे के हों, टी20 या टेस्ट के हों, वो उनके फेवर में नहीं हैं।''

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, ‘‘वहीं शुभमन अपने समयकाल में फिलहाल बेस्ट फाॅर्म में हैं जो अभी तक उन्होंने क्रिकेट खेली है, उसमें सबसे बेस्ट फाॅर्म है। उसने कई रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। वो अच्छी तरह से खेल सकते हैं।'' उन्होंने शुबमन को आगे रखने का कारण बताते हुए कहा, ''शुबमन ने 2022 में 3 मैचों में 178 रन बनाए थे, लेकिन इसमें एक शतक भी था। वहीं केएल राहुल ने 4 टेस्ट मैचों में तब 137 रन बनाए थे। फिर शुबमन में वनडे में नंबर वन आ गए। 18 मैचों में 1205 रन बना दिए हैं। अगर नंबर वन वनडे बल्लेबाज है तो उसे टेस्ट में आजमाना चाहिए। रिकाॅर्ड उनके फेवर में हैं। भारत को उनकी फाॅर्म का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर माैका नहीं देंगे तो हो सकता है 2 महीने बाद वह ऐसी फाॅर्म में ना हों। भारत को सीरीज जीतनी है तो रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को होना चाहिए. मैं यही कहूंगा कि भारत अच्छी शुरुआत करे, क्योंकि इतने रन बनाने के बाद ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए. एक मैच में नहीं बल्कि पूरी सीरीज में। मुझे आशा है कि मैनेजमेंट सही फैसला ले और शुभमन गिल को खिलाया जाए।''