Sports

सेंट एंड्रयूज : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने एल्फ्रेड डनहिल लिंक्स चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में चार अंडर 68 का शानदार कार्ड खेला, पर इसके बावजूद कट में जगह बनाने से चूक गए। शुभंकर ने पहले दौर में 70 और दूसरे दौर में 78 का कार्ड खेला था। वह लगातार 8 कट हासिल करने के बाद कट में जगह बनाने में असफल हुए हैं। इन 8 कट में वह दो बार शीर्ष 10 में रहे थे जबकि अन्य में वह शीर्ष 20 में पहुंचने में कामयाब हुए थे। एक अन्य भारतीय अजीतेश संधू भी कट से चूक गए। इंग्लैंड के डैनी विलेट ने तीन स्ट्रोक की बढ़त बनाई हुई है और वह अपने आठवें यूरोपीय टूर खिताब की कोशिश में जुटे हैं।

NO Such Result Found