Sports

जकार्ता: एशियाई टूर आर्डर आॅफ मेरिट चैंपियन शुभंकर शर्मा संतोषजनक सत्र के बाद गुरुवार से यहां शुरू हो रहे बीएनआई इंडोनेशिया मास्टर्स में एक और अच्छे प्रदर्शन के साथ साल का शानदार अंत करना चाहते हैं। शुभंकर ने इस सत्र में मलेशिया में फरवरी को एशियाई टूर पर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इसके बाद वह मार्च में मैक्सिको में विश्व गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त नौवें स्थान पर रहे। वह इस दौरान दूसरे और तीसरे दौर में शीर्ष पर थे। शुभंकर इस साल चारों मेजर चैंपियनशिप में खेले। वह भारत, मलेशिया और हांगकांग में तीन बार शीर्ष 10 में शामिल रहे।
sports news, golf news in hindi,indian golfer, Shubhankar eyes, good results, BNI Indonesia Masters 2018
इस भारतीय गोल्फर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इस साल मैंने खुद से काफी उम्मीदें लगाई थी। मलेशिया में मेबैंक चैंपियनशिप के बाद मैंने एशियाई टूर आर्डर आॅफ मेरिट में अच्छी बढ़त बना ली थी और मैं इसका अंत शीर्ष पर रहते हुए करना चाहता था।’ शुभंकर ने कहा, ‘ऐसा कर पाने के बाद मैं काफी राहत महसूस कर रहा हूं। आप हमेशा प्रत्येक टूर्नामेंट में अच्छा खेलना चाहते हो और इस हफ्ते मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं और जीतने की कोशिश करना चाहता हूं।’