Sports

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर को इस टीम का आक्रामक अंदाज़ पसंद है जिसके दम पर ही कोलकाता पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि पहले सात मैचों में से कोलकाता को केवल दो ही मैच में जीत मिली थी लेकिन उनकी आक्रामक शैली जारी रही और फिर फाइनल तक का सफर इस टीम ने तय किया। इसका श्रेय जाता है कोलकाता के प्रमुख कोच ब्रेंडन मैक्कलम को, जिन्होंने 2015 विश्वकप में अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को फाइनल तक ले गए थे।

केकेआर की आधिकारिक वेबसाइट के साथ बातचीत में श्रेयस ने कहा, 'केकेआर हमेशा से ही आक्रामक क्रिकेट के लिए जानी जाती है। पहली गेंद से ही उनका इरादा आक्रामण का होता है और विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेलने के लिए तैयार रहते हैं। जाहिर है इसके लिए आपकी सोच भी ऐसी ही होनी चाहिए, और मैं भी ठीक ऐसी ही सोच रखता हूं। अब जब मैं इस टीम की कप्तानी करूंगा तो उम्मीद करूंगा कि टीम का प्रत्येक खिलाड़ी भी इसी सोच के साथ मैदान में उतरे।' 

श्रेयस ने कहा, 'कोलकाता की टीम जिस शैली की क्रिकेट सालों से खेलती आ रही है, वह शानदार है। जैसा मैंने पहले कहा कि मेरी भी मानसिकता ठीक वैसी है - मैदान में जाकर हमें जितना मुमकिन हो सके खुलकर खेलना है, ताकि जब मैदान से वापस लौटने के बाद किसी तरह का मलाल न रहे। आप जो भी करें, पहले टीम के लिए करें और ख़ुद को टीम के बाद रखें। एक कप्तान के तौर पर मैं इसी मानसिकता के साथ उतरूंगा।' 

श्रेयस इस समय बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट में श्रेयस ने दोनों ही पारियों में अर्धशतक जड़ा था। इससे पहले श्रीलंका के ख़लिाफ़ हुई टी20आई सीरीज के सभी मैचों में श्रेयस के बल्ले से नाबाद अर्धशतक आए थे। टी20 सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाज़ा गया था। 

इंडियन प्रीमियर लीग में भी श्रेयस ने 87 पारियों में 41 बार नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी की है, इस दौरान उन्होंने 30.64 के औसत और 125.44 के स्ट्राइक रेट से 1134 रन बनाए हैं। श्रेयस ने स्वीकार किया कि कोलकाता के लिए भी उनकी पहली पसंद नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करना है लेकिन टीम के लिए वह किसी स्थान पर बल्लेबाज़ी करने से पीछे नहीं हटेंगे। श्रेयस ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे लगता है टीम के सभी खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारियों के बारे में पता होना चाहिए - आप जाएं और जीत के लिए खेलें न कि दूसरे खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर हों। 

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मुझे नंबर-3 स्थान पसंद है, क्योंकि मैंने वहां कई सालों से खेला है और सफल भी रहा हूं। लेकिन टीम के लिए मैं किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हूं, टीम की जो ज़रूरत होगी उस लिहाज़ से मैं खुद में बदलाव लाऊंगा।' जब उनसे ये जानने की कोशिश की गई कि एक और अय्यर यानि वेंकटेश अय्यर इस टीम में किस स्थान पर खेलेंगे, तो श्रेयस ने कहा कि इस पर टीम मैनेजमेंट ने अब तक कोई फ़ैसला नहीं लिया है। वेंकटेश अय्यर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20आई सीरीज में फिनिशर की भूमिका में लाजवाब दिखे थे। 

वेंकटेश ने तीन पारियों में 184 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए थे। श्रेयस ने कहा कि अजिंक्या रहाणे का साथ जुड़ना बेहद सकारात्मक है। श्रेयस मानते हैं कि अनुभवी खिलाड़यिों के टीम में रहने से जरूरी मौकों पर उनसे सलाह लेना टीम के लिए बेहद फायदेमंद होगा। श्रेयस ने कहा, 'इन सभी खिलाड़ियों के साथ खेलना ही गर्व की बात है, पैट कमिंस, आरोन फिंच या रहाणे, इन सभी ने अपने देश के लिए बड़ी कामयाबियां हासिल की हैं। साथ ही ये सभी तीनों ही फॉर्मैट खेलते हैं, जाहिर तौर पर इससे टीम को काफी फायदा होगा।' 

कोलकाता के सीईओ वेंकी मैसूर ने भी अजिंक्या रहाणे का स्वागत किया और कहा कि उनका अनुभव टीम के काम आएगा।' अजिंक्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो केकेआर के लिए बेहद सकारात्मक साबित होंगे। उनके जैसा क्लास और अनुभव किसी भी टीम के साथ होना ही अपने में बड़ी बात है। श्रेयस ने जैसा कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों से मदद मिलती रहेगी, तो मैं भी कहूंगा कि अजिंक्या उन्हीं में से एक होंगे।'