Sports

जालन्धर : वैस्टइंडीज टीम के धुरंधर टेस्ट बल्लेबाज रहे शिव नारायण चंद्रपाल ने टी-20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 44 साल के चंद्रपाल ने एडम सैनफोर्ड क्रिकेट फोर लाइफ क्रिकेट टूर्नामैंट के दौरान केरिबी लुंबर बॉल पार्क में यह कारनामा कर दिखाया। चंद्रपाल यहां मैड डॉग टीम की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने ड्ेवन स्मिथ के साथ मिलकर पारी का आगाज किया था और देखते ही देखते दोहरा शतक जड़ दिया। चंद्रपाल ने 210 रन की पारी के दौरन 25 चौके और 13 छक्के जड़ें इसका मतलब यह है कि 178 रन उन्होंने बाउंड्रीज से ही बनाए।

मैड डाग ने बनाए 303 रन, 192 रनों से जीता मैच
Shiv narayan Chandrapal hit first double century in Twenty20 cricket

चंद्रपाल के तूफान दोहरे शतक की मदद से मैड डॉग की टीम ने 303 रन बोर्ड पर टांग दिए थे। यह किसी भी टी-20 में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। चंद्रपाल के साथ आए ड्वेन स्मिथ ने भी अपने हाथ खोलते हुए महज 29 गेंदों में 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए। मैड डॉग ने बाद में यह मैच 192 रन से जीता। जोकि किसी भी ट्वंटी-20 गेम में लक्ष्य को बचाते हुए दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत में से एक है।

वैस्टइंडीज की ओर से लगा चुके हैं 30 शतक
Shiv narayan Chandrapal hit first double century in Twenty20 cricket

चंद्रपाल ने अपने करियर के दौरान 164 टेस्ट खेले। जिसमें उनके नाम 51 की औसत से 11,867 रन दर्ज हैं। वह 30 शतक भी बना चुके हैं। वह वैस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे ब्रायन लारा है जो 11,953 रन बना चुके हैं। चंद्रपाल ने वनडे की 251 पारियों में 411 की औसत से 8778 रन भी बनाए हैं। 22 टी-20 खेल चुके चंद्रपाल के नाम पर 98.84 की स्ट्राइक रेट से 343 रन भी दर्ज हैं।