Sports

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे सूर्यकुमार यादव से अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ा अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है। मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने पिछले सत्र में टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेली थी लेकिन मौजूदा सत्र के शुरुआती दो मुकाबलों में वह 15 और एक रन की पारी ही खेल पाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के तीन मैचों में वह खाता खोलने में नाकाम रहे थे। शास्त्री ने दिल्ली के खिलाफ टीम के तीसरे मैच से पहले सूर्यकुमार का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ अंधकार के बाद प्रकाश होता है। सूर्यकुमार इस चीज को बहुत जल्द महसूस करने वाला है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘ उसे मेरी यही सलाह होगी की पारी शुरुआत में थोड़ा समय ले। समय से मेरा मतलब 20-30 मिनट नहीं, वह छह से आठ गेंद की पारी के बाद लय हासिल कर लेगा।'' इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘‘ एक अच्छी पारी से उसकी परेशानी दूर हो जायेगी। उसे इसी की जरूरत है।''