Sports

जालन्धर : बांगलादेश के स्टार ऑलराऊंडर शाकिब अल हसन अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। दरअसल एशिया कप फाइनल से पहले शाकिब अचानक टीम से अलग हो गए थे। बताया गया कि शाकिब को मैच दौरान चोट लग गई थी इस कारण उन्होंने फाइनल से नाम वापस ले लिया है। लेकिन अब जब शाकिब ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर खुद की अस्पताल के बैड पर लेटे की फोटो पोस्ट की है तो पता चल है कि मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर है।

PunjabKesari
शाकिब ने फोटो के साथ लिखा है कि एशिया कप बीच में छोड़कर जब घर लौट रहा था तब मुझे नहीं पता था कि इतनी बुरी स्थिति भी होगी। मेरे हाथ में अचानक दर्द होने लगा। सूजन भी आने लगी। अस्पताल पहुंचा तो गरम पट्टी वगैरहा लगाने पड़ी। उम्मीद नहीं थी कि मेरे साथ ऐसा हो जाएगा।

एशिया कप में नहीं चला था शाकिब का बल्ला

PunjabKesari
एशिया कप में शाकिब गेंदबाजी करते हुए भले ही सात विकेट निकालने में सफल हो गए लेकिन उनके बल्ले से इस दौरान 49 रन ही निकले। दो बार तो वह शून्य पर ही आऊट हो गए।