Sports

जालन्धर : चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बीते दिन चेपॉक स्टेडियम में हुए रोचक मुकाबले में चाहे ही चेन्नई सुपरकिंग्स रवींद्र जडेजा के छक्के के कारण जीत गई। लेकिन मैच का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कोलकाता के बल्लेबाज आंद्रे रसेल की पारी रही। रसेल ने 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 88 रन बनाए। अपनी पारी दौरान रसेल ने 11 लंबे छक्के भी जड़े। इनमें से एक छक्का तो स्टेडियम के बाहर तक गया। बाद में बताया गया कि रसेल ने जो छक्का मारा वह 105 मीटर लंबा था। रसेल ने इतना जोरदार शॉट मारा था कि कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान भी उसको देखते ही रह गए।

बता दें कि आंद्रे रसेल की पारी के कारण कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 203 रन का मजबूत टारगेट दिया था। मैच दौरान आखिरी क्षणों तक दर्शकों की सांसें थमीं रहीं। रविंद्र जडेजा ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई को जिताया। मैन ऑफ द मैच बिलिंग्स चुने गए। जिन्होंने चेन्नई को जीत की राह दिखाई दी। बिलिंग्स ने सिर्फ 23 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 56 रन बनाए थे।