Sports

Pasteइटली की मॉडल क्लाउडिया रोमानी फुटबॉल की ए लिस्टेड रैफरी भी हैं।
PunjabKesari
36 साल की क्लाउडिया जीक्यू, मैक्सिम और एफएचएम जैसे मैगजीन में हिस्सा ले चुकी हैं।
PunjabKesari
2006 में क्लाउडिया को दुनिया की 100 सबसे सैक्सी महिलाओं में शामिल किया गया था।
PunjabKesari
इटली चाहे विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी हों लेकिन क्लाउडिया ने अपनी टीम को बूस्ट करने के लिए बीते दिन एक फोटोशूट करवाया है।
PunjabKesari
क्लाउडिया ने कहा कि वह अपनी टीम से बेहर प्यार करती हैं ऐसे में उन्हें बूस्ट करने के लिए फोटोशूट करवाया है।
PunjabKesari
क्लाउडिया सोशल साइट्स पर काफी सक्रिय रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब छह लाख फॉलोअर है।
PunjabKesari
क्लाउडिया ने कहा कि विश्व कप में इटली के बाद वह ब्राजील को पसंद करती हैं।
PunjabKesari