Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2023 के 17वें मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रच दिया है। जिम्बाब्वे ने अपनी ओर से वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना लिया है। ग्रुप ए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने यूनाइटेड स्टेट्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 408 रन बना दिए। यह जिम्बाब्वे का वनडे क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इस टीम ने केनिया के खिलाफ 2009 में 351 रन बनाए थे। 

PunjabKesari

36 की उम्र में बना डाले 174 रन

जिम्बाब्वे को इतने बड़े स्कोर तक पहु्ंचाने के लिए कप्तान सीन विलियम्स का अहम योदगान रहा, जिन्होंने 36 की उम्र में 101 गेंदों में 174 रनों की पारी खेली, जिसमें 21 चौके व 5 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 65 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिया। वह अपने दोहरे शतक की ओर जा ही रहे थे कि 48वें ओवर में वह कैच आउट हो गए। 

PunjabKesari

लगाया सबसे तेज शतक

इसी के साथ सीन जिम्बाव्बे की ओर वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2015 में कप्तान रह चुके ब्रेंडन टेलर ने भारत के खिलाफ 138 रनों की पारी खेली थी।

PunjabKesari

बतौर कप्तान विंडीज की ओर से सबसे तेज शतक

174-सीन विलियम्स बनाम यूएस, हरारे, 2023

138-ब्रेंडन टेलर बनाम भारत, ऑकलैंड, 2015

128*-ब्रेंडन टेलर बनाम न्यूजीलैंड, हरारे, 2011

121*-क्रेग एर्विन बनाम नेपाल, हरारे, 2023

121-ब्रेंडन टेलर बनाम आयरलैंड, होबार्ट, 2015