अहमदाबाद (गुजरात) : गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में अपनी पहली कॉल-अप को "अवास्तविक" करार दिया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से सुदर्शन ने कहा कि यह बहुत खास और अवास्तविक अनुभव है। हर क्रिकेटर का सपना टेस्ट क्रिकेट खेलना और देश का प्रतिनिधित्व करना होता है। टेस्ट क्रिकेट मेरा अंतिम लक्ष्य रहा है, और मैं इसके लिए बहुत खुश हूं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद, सुदर्शन भारत के नए टॉप-4 बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा होंगे। रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए ओपनिंग करने वाले सुदर्शन ने राष्ट्रीय टीम के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने की तत्परता जताई। उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलना अपने आप में बड़ा सम्मान है। मैं यह चुनने की स्थिति में नहीं हूं कि मुझे कहां बल्लेबाजी करनी है। कोच जहां कहेंगे, मैं मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार रहूंगा।
सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू अपने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में हो सकता है, जो भारत के नए रेड-बॉल कप्तान बने हैं। सुदर्शन ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि शुभमन बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। मैंने पिछले चार सालों में उनकी प्रगति देखी है। मुझे उनके नेतृत्व में पहली टेस्ट सीरीज खेलने की खुशी है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी, लेकिन उससे पहले सुदर्शन और गिल 6 जून से नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के लिए चार दिवसीय मैच खेलेंगे।
फिलहाल, सुदर्शन का ध्यान आईपीएल 2025 पर है, जहां गुजरात टाइटंस ने नॉकआउट चरण में जगह बनाई है। उन्होंने टी20 से टेस्ट क्रिकेट में बदलाव को चुनौतीपूर्ण बताया। व्हाइट-बॉल से रेड-बॉल क्रिकेट में बदलाव के लिए समय चाहिए। मैं अपनी बुनियादी तकनीक और धैर्य पर ध्यान देता हूँ। टेस्ट क्रिकेट धैर्य और लंबी पारी का खेल है। मैं इसके लिए तैयार हूं। सुदर्शन की यह मेहनत और समर्पण उन्हें इंग्लैंड में भारत के लिए चमकने का मौका दे सकता है।