Sports

खेल डैस्क : दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर के नाम पर कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज है। इन उपलब्धियों को दर्ज कराने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। वह ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है। यह रिकॉर्ड टूटेगा या नहीं अभी यकीनी नहीं है। लेकिन इसी बीच सचिन तेंदुलकर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने बस नंबर 315 का एक किस्सा सुनाया है।

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने बचपन में बांद्रा के शिवाजी पार्क में क्रिकेट की खूब प्रैक्टिस की है। वहां कोच रामाकांत अचरेकर से वह क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे। उन दिनों को याद करते हुए सचिन ने कहा कि मैं जब भी 315 नंबर को देखता हूं, उत्साहित हो जाता हूं। इसे देखकर मुझे बचपन याद आ जाता था। मैं देखता था कि कब बस आए और कब मैं शिवाजी पार्क पहुंच जाऊं। वहां सारा दिन क्रिकेट खेलता था। यह मेरे लिए काफी अच्छा समय था। शाम को जब वापस लौटता तो इसी बस का एक बार फिर से इंतजार करता। बस में मेरी फेवरेट सीट सबसे पिछली वाली होती थी। जिसपर बैठकर मैं लोगों को देखता रहता था। कई बार तो मेरी आंख भी लग जाती थी जिससे बांद्रा स्टेशन पीछे छूट जाता। लेकिन वह दिन अच्छे थे जिसका मैं भरपूर आनंद उठाता था। बस की सीट के पीछे बैठते हुए ठंडी हवा चेहरे पर लगती थी जो भी आज भी ज्यादा है। देखें वीडियो-