Sports

खेल डैस्क : पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अभी फीफा विश्व कप 2022 के लिए कतर में हैं। पीछे पीछे उनकी प्रेमिका जॉर्जीना रोड्रिग्ज भी कतर पहुंच गई है। लेकिन इस बार जॉर्जीना को अलग रंग में देखा जा रहा है। अपनी कातिलाना बॉडी के लिए सोशल मीडिया पर हर समय चर्चा में रहती जॉर्जीना अब कतरी रंग में रंगी नजर आ रही हैं। जॉर्जीना ने बीते 5-6 दिनों से इंस्टाग्राम पर अपनी पूरे कपड़ों वाली फोटोज शेयर की हैं। 

 

 


बता दें कि जॉर्जीना बीते दिनों पुर्तगाल के मैनेजर से खासी निराश दिखी थी। दरअसल, 37 वर्षीय रोनाल्डो को पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच में बेंच पर बिठा दिया। 6-1 की शानदार जीत के दौरान वह बेंच पर ही रहे। इसपर उनकी प्रेमिका जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने इंस्टा पर पोस्ट डालते हुए लिखा- बधाई हो पुर्तगाल। जब 11 खिलाडिय़ों ने राष्ट्रगान गाया, सभी की निगाहें आप पर थीं। कितने शर्म की बात है कि मैं 90 मिनट तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का लुत्फ नहीं उठा सका। प्रशंसकों ने आपके लिए पूछना और आपका नाम चिल्लाना बंद नहीं किया।