Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा रिकाॅर्ड बना दिया है और अब वह सुरेश रैना और विराट कोहली के साथ खास क्लब में शामिल हो गए हैं। रोहित ने आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान में उतर कर चौका लगाते ही आईपीएल में 5000 पूरे किए और ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

रोहित शर्मा को आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए मात्र 2 रन की जरूरत थी। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी को चौका लगाकर 5000 रन पूरे किए और अपने नाम खास रिकाॅर्ड बनाया। रोहित ने 192 आईपीएल मैचों में खेलते हुए 31.70 की औसत से 5008 रन बनाए हैं और फिलहाल वह क्रीज पर टिके हुए हैं। इससे पहले रोहित ने आईपीएल में 200 छक्के पूरे किए थे। 

रोहित से पहले रैना और कोहली आईपीएल में 5 हजार रन बना चुके हैं। मौजूदा स्थिति की बात करें तो रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं। वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 37.42 की औसत से 179 मैच में 5427 रन ठोके हैं।