Sports

खेल डैस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के तहत वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रिकॉर्ड 17वीं बार डक पर आऊट हो गए। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। होम ग्राऊंड में दर्शक मुंबई से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे लेकिन रोहित पहले ही ओवरों में दर्शकों का निराश कर गए जब ट्रेंट बोल्ट की एक गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर राजस्थान के विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में समा गई। रोहित का यह आईपीएल में 5वां गोल्डन डक स्कोर था। 

 

आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट
17 - रोहित शर्मा
17- दिनेश कार्तिक
15 - ग्लेन मैक्सवेल
15 - पीयूष चावला
15 - मनदीप सिंह
15 - सुनील नरेन


रोहित शर्मा के आईपीएल में गोल्डन डक
0 (0) बनाम कोलकाता (मई 2011)*
0 (1) बनाम राजस्थान (अप्रैल 2018)
0 (1) बनाम बेंगलुरु (मई 2018)
0 (1) बनाम राजस्थान (मई 2018)
0 (1) बनाम दिल्ली (नवंबर 2020)
0 (1) बनाम राजस्थान (अप्रैल 2024)
* रोहित कोलकाता के खिलाफ डायमंड डक हुए थे यानी बिना गेंद खेले ही आऊट। बता दें कि रोहित शर्मा अपने आईपीएल डैब्यू पर भी 0 पर ही आऊट हुए थे। यह मुकाबला ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था।

 

क्रिकेट फैंस ने भी दी प्रतिक्रिया
 

 

मुंबई की हुई खराब शुरूआत
टॉस के वक्त दर्शकों ने मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या का खूब विरोध किया। दर्शक इस दौरान रोहित के नाम के नारे लगाते हुए दिखे। दर्शकों के इस व्यवहार का मुंबई के क्रिकेटरों पर निगेटिव प्रभाव पड़ा। मुंबई के शुरूआत तीन बल्लेबाज गोल्डन डक हो गए। रोहित शर्मा, नमन धीर और देवाल्ड ब्रेविस बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। तीनों को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद चौथे ओवर में जब ईशान किशन 16 रन बनाकर आऊट हो गए तो स्कोर 20/4 हो गया। ईशान के आऊट होने के बाद दर्शकों का शोर गायब हो गया। पूरी टीम 125 रन ही बना पाई।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल