Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर यानी कल कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। जिसकी तैयारियां दोनों टीमें जमकर कर रही है। ऐसे में डे-नाइट टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस को दौरान घायल हो गए।


PunjabKesari
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। जिसमें टीम इंडिया की पूरी टीम कोलकाता के ईडन ग्रार्डन पर अभ्यास करते नजर आ रहे है। ऐसे में वीडियो में साफ दिख रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मंगलवार को अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ गुलाबी गेंद से स्लीप कैच की प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी अचानक उनसे एक कैच छूट गया और सीधे बॉल उंगली पर जाकर लग गया और उसके बाद वह दर्द से कराहते दिखे। हालांकि ट्रेनिंग सेशन छोड़कर बाहर जाने से पहले रोहित डॉक्टर्स के साथ नजर आए। हलांकि इस बात का अभी पता नहीं लग पाया हैं कि रोहित की उंगली की चोट कितनी सीरियस है। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि आज वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन होगा। इस दौरान उपकप्तान रोहित शर्मा के कार्यभार प्रबंधन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की खराब फॉर्म पर भी चर्चा की जाएगी। बड़ी खबर यह है कि हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और भुवनेश्वर कुमार अभी भी चोटों से उभर नहीं पाए हैं ऐसे में उनकी जगह शिवम दुबे और शरदुल ठाकुर का टीम में बने रहना तय है। 


टीमें :

  • भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हनुमा विहारी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल।

 

  • बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मेहिदी हसन, नईम हसन, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन, मुसद्दक हुसैन, शादमान इस्लाम, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद, इमरूल कायेस, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, मुस्ताफिजूर रहमान । मैच का समय : दोपहर एक बजे से ।

PunjabKesari