Sports

मैचेस्टर : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने आउट होने के विवादास्पद फैसले पर निराशा व्यक्त की। रोहित ने 23 गेंद में 18 रन बना लिए थे जिसके बाद वह आउट हुए। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर आउट होने की करीब से फोटो पोस्ट की जिसमें लग रहा था कि उनके बल्ले और गेंद के बीच काफी जगह दी थी। रोहित द्वारा अपलोड गई इस फोटो में लगता है कि गेंद उनके बल्ले के बजाय दाएं पैड पर लगी। रोहित के फोटो शेयर करने के बाद लोगों ने थर्ड अंपायर की जमकर क्लास ली और खूब ट्रोल किया। 

 

गुरूवार को इस मैच में केमार रोच की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप द्वारा कैच आउट दिए जाने के इस फैसले के बाद रोहित काफी निराश दिखे। वेस्टइंडीज की टीम ने विकेट के पीछे कैच लपकने की अपील की थी। मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इसे नाट आउट करार दिया जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इसे रिव्यू कराने का फैसला किया और तीसरे अंपायर माइकल गॉ ने इस फैसले को वेस्टइंडीज के पक्ष में कर दिया। तीसरे अंपायर ने शायद स्निकोमीटर का सहारा लिया क्योंकि रिप्ले में दिख रहा था कि बल्ले और गेंद के बीच अंतर था। 

लोगों ने थर्ड अंपायर को इस तरह किया ट्रोल 

 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari