स्पोर्ट्स डेस्कः भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के चौथे मुकाबले की पहली पारी में करारा झटका लगा है। टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत मैच के पहले दिन गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
मैदान पर दर्दनाक दृश्य, एंबुलेंस से बाहर ले जाया गया
घटना पहले दिन के दूसरे सत्र में उस समय हुई जब पंत एक शॉट को खेलते समय चोटिल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेंद उनके दाहिने पैर पर लग गई, जिससे तेज सूजन और रक्तस्राव हुआ। चोट इतनी गंभीर थी कि पंत खड़े भी नहीं हो पा रहे थे, जिसके बाद उन्हें मोबाइल एम्बुलेंस (गोल्फ कार्ट) की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया।
पुरानी चोट के ऊपर नई मुसीबत
यह चोट ऐसे समय पर आई है जब पंत पहले से ही पूरी तरह फिट नहीं थे। पिछली टेस्ट में उनकी बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को ग्लव्स संभालते देखा गया था। उस समय पंत ने दर्द के बावजूद बल्लेबाज़ी की थी और टीम के लिए अहम रन बनाए थे।
37 रन बना सके पंत
पंत को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने 48 गेंदों में 37 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला। उन्होंने सुदर्शन के साथ 72 रन जोड़े। पंत के लौटने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए।
टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं
ऋषभ पंत की यह नई चोट भारत के लिए चिंता का विषय है, खासकर तब जब सीरीज़ निर्णायक मोड़ पर है। इंग्लैंड ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। पंत को चोट लगने के बाद उनकी उपलब्धता पर संशय बन गया है।
टीम मैनेजमेंट ने अब तक उनकी चोट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, पंत के पैर की जांच की जा रही है और एक्स-रे रिपोर्ट का इंतज़ार है। यदि चोट गहरी निकली, तो पंत का इस टेस्ट में दोबारा मैदान पर उतरना मुश्किल हो सकता है, यहां तक कि वे सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं।