Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पार्ल में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तेजतर्रार अर्धशतक लगाया। पंत ने दूसरे वनडे मैच में द. अफ्रीका के खिलाफ 71 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान पंत ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। इतना ही नहीं पंत ने इस अर्धशतक के साथ ही अपने नाम एक रिकॉर्ड बना लिया है।

PunjabKesari

दूसरे वनडे मैच में पंत भले ही शतक नहीं बना पाए पर वह दक्षिण अफ्रीका में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने इस मामले में भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान धोनी को पीछे छोड़ा है। जहां राहुल द्रविड़ ने बतौर विकेटकीपर द.अफ्रीका में 77 रन की पारी खेली थी तो वहीं धोनी ने सर्वोच्च 65 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ पंत टेस्ट और वनडे में भारत के लिए द.अफ्रीका में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

वनडे में द.अफ्रीका में एक भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च स्कोर   

85: ऋषभ पंत (2022)
77: राहुल द्रविड़ (2001)
65: एमएस धोनी (2013)
62: राहुल द्रविड़ (2003) 

द.अफ्रीका में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च स्कोर  

टेस्ट - ऋषभ पंत (100*)
वनडे- ऋषभ पंत (85)