Sports

 

मुंबई : भारतीय हाकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने गुरूवार को कहा कि नये मुख्य कोच ग्राहम रीड के सरल और दोस्ताना रवैये से टीम को काफी मदद मिल रही है और मैदान पर प्रदर्शन में यह झलक रहा है। मनप्रीत ने ईमेल पर बातचीत में कहा, ‘हमारे कोच ने टीम में दोस्ताना माहौल बनाया है। वह अपने विचार खुलकर रखते हैं और हर खिलाड़ी के लिए उपलब्ध है। किसी खिलाड़ी को कोई दिक्कत है तो वह हमेशा उसकी मदद करते हैं।'

उन्होंने कहा, ‘इससे मैदान पर टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ है।' मनप्रीत ने कहा, ‘वह चाहते हैं कि हम एफआईएच सीरिज फाइनल्स का शानदार फार्म बरकरार रखें। वह चाहते हैं कि हम आक्रामक खेल दिखाए और गोल करने के मौके ज्यादा बनाएं।' उन्होंने कहा, ‘हम इस लय को आगे भी कायम रखेंगे। हम इस टूर्नामेंट में की गई गलतियों को दुरूस्त करेंगे। फिलहाल हम आखिरी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हैं जो नवंबर में होगा।' मनप्रीत ने कहा, ‘हमने टूर्नामेंट में आक्रामक और रक्षात्मक खेल दिखाया। गोल करने के ज्यादा मौके दूसरी टीमों को नहीं दिए।'