Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2020 का 52वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। आरसीबी इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश में रहेगी। वहीं सनराइजर्स का एक मकसद जीत दर्ज कर प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखना रहेगा। 

हेड टू हेड रिकाॅड 

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 15 बार मुकाबला हुआ है। इस दौरान आरसीबी ने 7 और सनराइजर्स ने 8 बार जीत दर्ज की है। 

पिछला आईपीएल मैच (राॅयल चैलेंजर्स बनाए सनराइजर्स) 

इससे पहले दोनों टीमों के बीच 21 सितम्बर को आईपीएल का मैच खेला गया था जिसमें आरसीबी ने 10 रन से जीत दर्ज की थी। आरसीबी ने इस मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे जिसके जवाबमें सनराइजर्स 19.4 ओवर में 153 पर ढेर हो गई थी।

आईपीएल फार्म गाइड (पिछले पांच मैच) 

आरसीबी ने पिछले पांच मैचों में मात्र 2 में ही जीत दर्ज की है। 

वहीं सनराइजर्स की स्थिति भी ऐसी ही है जिसने पिछले पांच मैचों में 2 में ही विजय प्राप्त की है।  

प्वाइंट टेबल में स्थिति 

आरसीबी इस समय 12 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। 

वहीं सनराइजर्स 12 में से 5 मैच ही जीत सकी है जिस कारण वह 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।

टाॅप प्लेयर्स 

बल्लेबाज 

विराट कोहली (RCB) - 424 रन 
देवदत्त पडिक्कल (RCB) - 417 रन 
डेविड वार्नर (SRH) - 370 रन 
मनीष पांडे (SRH) - 354 रन 
जॉनी बेयरस्टो (SRH) - 345 रन
एबी डिविलियर्स (RCB) - 339 रन 

गेंदबाज 

युजवेंद्र चहल (RCB) - 18 विकेट्स
राशिद खान - (SRH) - 17 विकेट्स
टी. नटराजन (SRH) - 13 विकेट्स
क्रिस मॉरिस (RCB) - 11 विकेट्स
इसुरु उदाना (RCB) - 8 विकेट्स
संदीप शर्मा (SRH) - 8 विकेट्स