खेल डैस्क : अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक बार फिर से मुकाबला गंवा बैठी। पहले खेलते हुए 163 रन बनाने के बाद आरसीबी ने दिल्ली के 30 रन पर तीन विकेट निकाल दिए थे लेकिन तभी केएल राहुल ने 93 रन बनाकर अपनी टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। यह आरसीबी की चिन्नास्वामी के मैदान पर 45वीं हार है। यानी वह अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली पहली टीम बन गई है। उनके बाद दिल्ली का नाम आता है। देखें आंकड़े-
आईपीएल में एक मैदान पर सबसे ज्यादा हार
45 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेंगलुरु, जीत/हार: 0.977)
44 - दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली, जीत/हार: 0.840)
38 - कोलकाता नाइट राइडर्स (कोलकाता, जीत/हार: 1.394)
34 - मुंबई इंडियंस (मुंबई विश्व कप, जीत/हार: 1.55)
30 - पंजाब किंग्स (मोहाली, जीत/हार: 1.033
शर्मनाक हार मिलने के बाद आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने विकेट को देखा, वह काफी अलग था, हमें लगा कि यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट है, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मुझे ऐसा नहीं लगता (अगर बल्लेबाज अति आत्मविश्वासी थे), हर बल्लेबाज अच्छी मानसिक स्थिति में था, उचित इरादा दिखा रहा था। लेकिन 1 विकेट पर 80 से 4 विकेट पर 90 रन पर जाना स्वीकार्य नहीं था, हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है, लेकिन हमें स्थिति का आकलन करने की जरूरत है। यह सकारात्मक रहा है, जिस तरह से टिम डेविड ने तेजी दिखाई वह अद्भुत था, पावरप्ले में गेंदबाजी खास थी। हम अपने विदेशी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलने और इसे सरल रखने की जरूरत है।
अंक तालिका में दिल्ली दूसरे स्थान पर
आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटलस चार मैचों में चार जीत हासिल करने के बावजूद दूसरे स्थान पर बनी हुई है। पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस है जोकि पांच मैचों में चार जीत के अलावा बेहतर नेट रन रेट बनाए हुए हैं। दिल्ली अब तब लखनऊ (1 विकेट), हैदराबाद (7 विकेट), चेन्नई (25 रन), बेंगलुरु (6 विकेट) के खिलाफ भिड़ी हैं जहां उन्हें जीत हासिल हुई है। वहीं, हार के साथ आरसीबी तीसरे स्थान पर आ गई है। उन्होंने पांच मैचों में तीन जीत और 2 हार दर्ज की है। आरसीबी को गुजरात और दिल्ली से हार मिली है। जबकि कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के खिलाफ उन्हें जीत मिली है।