Sports

नागपुर ( निकलेश जैन ) भारत के 15 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी रौनक साधवानी नें गत सप्ताह सम्पन्न हुई फीडे ग्रांड स्विस मे दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच शानदार खेल दिखाते हुए विश्व के अंडर 16 शतरंज खिलाड़ियों मे पहला स्थान हासिल कर लिया है । कुछ दिनो पहले ही 2600 फीडे रेटिंग पार करने वाले रौनक नें अपनी लाइव रेटिंग 2616 पहुंचा दी है । अच्छी बात यह है की भारत के इतिहास के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने वाले डी गुकेश भी अब 15 वर्ष की आयु मे 2614 रेटिंग अंक लेकर अंडर 16 विश्व रैंकिंग मे दूसरे स्थान पर है तो प्रग्गानंधा आर इसी क्रम मे तीसरे स्थान पर है इससे यह भी पता लगता है की आने वाले समय मे भारत का भविष्य कितना उज्जवल है ।

खुद पाँच बार के विश्व चैम्पियन और पिछले कुछ समय से इन बच्चो को प्रशिक्षित भी कर रहे ग्रांड मास्टर विश्वनाथन आनंद नें कहा “आश्चर्यजनक प्रगति ,रौनक साधवानी। हमारे बच्चों को शीर्ष पर देखकर खुशी हुई ! आगे इनके साथ और काम करने को लेकर उत्सुक हूँ “