Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाईट राईडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राशिद खान दो गेंदें खेलकर ही पवेलियन की ओर लौट जाना पड़ा। टिम साउदी ने अपनी दूसरी ही गेंद पर राशिद खान को शून्य पर आउट कर टीम को सफलता दिलाई। शून्य पर आउट होने के साथ ही राशिद खान ने अपने नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड कर लिया है जिसे वह खुद देखना पसंद नहीं करेंगे। 

राशिद खान टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। राशिद अब तक इस फॉर्मेट में 32 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इस मामले में उन्होंने सुनील नरेन को पीछे छोड़ा है। राशिद से पहले सुनील नरेन टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं। वह 31 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

इतना ही नहीं राशिद खान सिर्फ आईपीएल में ही 11 बार शून्य पर आउट हो गए। इस मामले में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी की है। मैक्सवेल और राशिद दोनों ही आईपीएल में 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं। अगर आईपीएल में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं। वह 14 बार इस लीग में शून्य पर आउट हुए हैं। देखें आंकड़े - 

टी20 में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

32 - राशिद खान*
31 - सुनील नरेन
30 - क्रिस गेल
28 - लेंडल सिमंस
28 - ड्वेन स्मिथ

आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

11 - राशिद खान*
11 - ग्लेन मैक्सवेल
10 - सुनील नरेन
10 - एबी डेविलियर्स