Sports

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के क्रिकेटर रहमत शाह ने बांगलादेश के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 2018 में अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट खेलने की मान्यता मिलने के बाद रहमत शाह अब अपने देश की ओर से पहला टेस्ट शतक लगाने में कामयाब हो गए हैं। रहमत ने बांगलादेश के खिलाफ चट्टोग्राम के मैदान पर खेले गए टेस्ट के दौरान 102 रन बनाए। रहमत ने इसके लिए 187 गेंदें खेलकर 10 चौके और 2 छक्के भी लगाए। 

अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर

Rahmat Shah becomes first afghan batsman to score century in test
102 - रहमत शाह बनाम बांगलादेश, 2019
98 - रहमत शाह बनाम आयरलैंड, 2019
76 - रहमत शाह बनाम आयरलैंड, 2019
67 - असगर अफगान बनाम आयरलैंड, 2019

रहमत शाह
मई 2014 - अफगानिस्तान के लिए वनडे मैच में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज (5/32 बनाम यूएई)
सितम्बर 2019 - अफगानिस्तान के लिए टेस्ट में पहला शतक (102 बनाम बांगलदेश) बनाने वाले बल्लेबाज 

प्रत्येक टीम के लिए पहला टेस्ट शतक

Rahmat Shah becomes first afghan batsman to score century in test
चाल्र्स बैनरमैन, ऑस्ट्रेलिया
डब्लयूजी ग्रेस, इंगलैंड
जिमी सिनक्लेयर, दक्षिण अफ्रीका
क्लिफर्ड रोच, वेस्टइंडीज
स्टीवी डेम्पस्टर, न्यूजीलैंड
लाला अमरनाथ, भारत
नजर मोहम्मद, पाकिस्तान
सिदथ वैट्टिमुनि, श्रीलंका
डेव ह्यूटन, जिम्बाब्वे
अमीनुल इस्लाम, बांगलादेश
केविन ओ’ब्रायन, आयरलैंड
रहमत शाह, अफगानिस्तान