Sports

खेल डैस्क : अक्सर धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना का शिकार होते बाबर आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपने बल्ले की पावर दिखानी शुरू कर दी है। पिछले मैच में शतक लगाने के बाद बाबर ने पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए मुलतान सुलतान के खिलाफ महज 39 गेंदों पर 73 रन तो बनाए लेकिन उनकी पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई। पेशावर ने पहले खेलते हुए 242 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुलतान ने रिले रौसोव के शानदार शतक की बदौलत जीत हासिल कर ली। 

 

इससे पहले पेशावर जाल्मी के लिए सैम अयुब और बाबर आजम ने तेजतर्रार शुरूआत की थी। दोनों ने 11.4 ओवर में ही स्कोर 134 रन ला खड़ा किया था। सैम ने जहां 33 गेंदों पर 58 रन बनाए तो वहीं, बाबर ने 39 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 73 रन ठोक दिए। मोहम्मद हैरिस ने 11 गेंदों में 35, कोहलर ने 18 गेंदों में 38 रन बनाकर स्कोर 242 तक पहुंचाया था। मुलतान की ओर से अब्बास अफरीदी 39 रन देकर चार विकेट निकालने में सफल रहे। 

 

जवाब में खेलने उतरी मुलतान सुलतान की शुरूआत खराब रही थी। शान मसूद 5 तो मोहम्मद रिजवान 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद रिले रौसोव ने 51 गेंदों में 12 चौके और आठ छक्कों की मदद से 121 रन बनाकर टीम की मैच में वापसी करा दी। रिले के अलावा किरोन पोलार्ड ने भी जलवा दिखाते हुए 25 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। अंत के ओवरों में अनवर अली और उसमान मीर ने आकर्षक शॉट लगाए और अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।