मुंबई: बेंगलुरू बुल्स ने पेशेवर कबड्डी लीग के सातवें सत्र में रविवार को यहां यू मुंबा को रोमांचक मुकाबले में 30-26 से हराया। घरेलू चरण में यह यू मुंबा की पहली हार है। इससे पहले टीम ने घरेलू चरण में पुणेरी पल्टन को हराया था। बेंगलुरू बुल्स की ओर से पवन सहरावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 अंक जुटाए।