खेल डैस्क : जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच के दौरान दर्शकों को जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिली। पंजाब ने 58 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद पहले खेलते हुए 200 से ज्यादा रन बनाए। श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने राजस्थान के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। पंजाब ने 219 रन बनाए, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर
219/5 : पंजाब बनाम राजस्थान
217/2 : मुंबई बनाम राजस्थान
217/6 : हैदराबाद बनाम राजस्थान
214/2 : राजस्थान बनाम हैदराबाद
209/4 : गुजरात बनाम राजस्थान
इसी तरह राजस्थान रॉयल्स ने भी 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। राजस्थान के लिए ओपनिंग करने यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी आए। अपनी पावर-हिटिंग के लिए जाने जाते दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ़ अपनी पूरी ताकत झोंक दी और पावरप्ले में जोरदार हिटिंग की। दोनों युवाओं ने सिर्फ़ 29 गेंदों में 76 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। राजस्थान ने पावरप्ले में 89 रन बनाए, जो आईपीएल में उनका अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है।
आईपीएल में आरआर के लिए उच्चतम पावरप्ले स्कोर
89/1 बनाम पंजाब, जयपुर, 2025
87/0 बनाम गुजरात, जयपुर, 2025
85/1 बनाम हैदराबाद, हैदराबाद, 2023
81/1 बनाम चेन्नई, अबू धाबी, 2021
79/1 बनाम चेन्नई, गुवाहाटी, 2025
ऐसा रहा मुकाबला
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए खराब शुरूआत (58/3) के बाद वापसी करते हुए नेहल वढेरा और शशांक सिंह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर राजस्थान को 220 रन का लक्ष्य दिया। वढेरा ने 37 गेंदों पर 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। शशांक सिंह ने भी 30 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से तुषार देशपांडे प्रभावी रहे जिन्होंने 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में राजस्थान यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल के अर्धशतकों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई और पंजाब के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए।