Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के तीसरे पड़ाव ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज के बेस्ट ऑफ टू क्वाटर फाइनल के पहले दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें रूस के डेनियल डुबोव को एकतरफा अंदाज मे 2.5-0.5 से पराजित करते हुए सेमी फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा लिया है । दोनों के बीच हुए पहले मुक़ाबले मे इटेलिअन ओपेनिंग मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें मात्र 34 चालों मे शानदार जीत हासिल की तो दूसरे मुक़ाबले मे काले मोहरो से कार्लसन नें केटलन ओपेनिंग मे 43 चालों मे बाजी अनिर्णीत रही । तीसरे मैच मे काले मोहरो से खेल रहे डेनियल डुबोव नें थोड़ा हटकर सेंटर काउंटर ओपेनिंग खेली पर कार्लसन नें 42  चालों मे जीत दर्ज कर 2.5-0.5 से दिन अपने नाम कर लिया और चौंथे मैच की जरूरत ही नहीं पड़ने दी ।

PunjabKesari

बाकी के तीन सेमी फाइनल मे भी जोरदार संघर्ष देखने को मिला । फ्रांस मे मकसीम लागरेव नें अर्मेनिया के दिग्गज लेवोन अरोनियन को तो अमेरिका के वेसली सो नें पोलैंड के जान डुड़ा को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए पहले दिन के बाद बढ़त हासिल कर ली  और अब सेमी फाइनल मे जाने के लिए दोनों खिलाड़ियों को दूसरे दिन सिर्फ ड्रॉ की जरूरत होगी ।

नीदरलैंड के अनीश गिरि और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव के बीच पहला दिन 2-2 से बराबर पर छूटा और ऐसे मे दूसरे दिन जीतने वाला खिलाड़ी सेमी फाइनल मे प्रवेश कर जाएगा ।