Sports

स्पोटर्स डेस्क (अतुल वर्मा): आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के कर्ता-धर्ता सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में दिल्ली की खस्ता हालत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिल्ली निवासी गौतम गंभीर अक्सर तंज कसते देखे गए हैं। एक बार फिर गौतम गंभीर ने दिल्ली की मौजूदा हालत पर तंज कसा और फिर अपनी नाराजगी जाहिर की। कविता के जरिए तंज कसते हुए गंभीर ने इस बार ‘मफलर’ के अलावा ‘गेरुआ’ और ‘खादी’ यानि आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस को भी अप्रत्यक्ष रूप से घेर लिया। गंभीर के तंज कसने के बाद उनके फैन्स ने भी दिल्ली की खराब हालत पर अपनी नाराजगी जताई।

गंभीर ने ट्वीट कर दिल्ली की मौजूदा हालत पर यूं ली चुटकी

Tweet on Gautam Gambhir

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दिल्ली की मौजूदा हालत पर तंज कसा। कवि के अंदाज में अपनी नाराजगी जताते हुए गंभीर ने लिखा, “मैं दिल्ली हूं, ललचाई आंखों से सहमी मैं दिल्ली हूं, फुटपाथों पर ठंड में सिकुड़ती मैं दिल्ली हूं, अस्पतालों में रेंगती मैं दिल्ली हूं, सिस्टम से झगड़ती मैं दिल्ली हूं, कड़वी हवा में सांसें गिनती मैं दिल्ली हूं”। अपने ट्वीट में गंभीर ने बिना किसी पार्टी या नेता को टैग किए ‘मफलर’ के अलावा ‘गेरुआ’ और ‘खादी’ का जिक्र करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस को भी घेर लिया।

गंभीर के ‘गंभीर’ ट्वीट पर लोगों ने यूं दी प्रतिक्रियाएं

Tweet on Gautam Gambhir

.....

Tweet on Gautam Gambhir

.....

Tweet on Gautam Gambhir

.....

Tweet on Gautam Gambhir

.....

Tweet on Gautam Gambhir

.....

Tweet on Gautam Gambhir

.....

Tweet on Gautam Gambhir