Sports

पेरिस : भारतीय पहलवान निशा पेरिस ओलंपिक के महिला 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया की पलहवान पाक सोल गम से 10-8 से हार गई। हालांकि कोरिया के लिए यह जीत इतनी भी आसान नहीं थी क्योंकि निशा एक समय 8-2 की लीड लेकर चल रही थी। लेकिन मैच के दौरान बाजू पर चोट लगने के कारण वह पिछड़ गई। करीब तीन बार मैच रोका गया ताकि निशा की बाजू को प्राथमिक उपचार दिया जा सके। कोरिया की पलहवान पाक सोल गम ने निशा की चोट का फायदा उठाते हुए 2-8 पर चल रहा मुकाबला 10-8 से अपने नाम कर लिया। मुकाबला गंवाने के बाद निशा कोर्ट निराश बैठी दिखीं। बाजू पकड़े बैठी निशा के आंसू रुक नहीं रहे थे। भारतीय कोच उन्हें दिलासा देते नजर आ रहे थे। 

इससे पहले अंतिम 16 के मैच में निशा ने यूक्रेन की तेतियाना सोवा के खिलाफ विजयी शुरुआत की। निशा ने यूक्रेन की पहलवान को 6-4 से हराया। निशा शुरुआत में तेतियाना से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने 4-4 से बराबरी करने के बाद आखिरी कुछ सेकेंड में तेतियान को मैट से बाहर निकाल कर दो अंक हासिल कर जीत दर्ज की।


उपलब्धियां
2021 : अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप में 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक विजेता।
2023 : एशियाई चैंपियनशिप में 68 किग्रा में रजत पदक जीता।