Sports

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रविवार को बताया कि देश में महिलाओं के शीर्ष टूर्नामेंट इंडियन वूमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) की मेजबानी ओडिशा को सौंपी गयी है। इस टूर्नामेंट की तिथियां अभी तय नहीं की गयी हैं लेकिन एआईएफएफ ने कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने प्रतियोगिता की मेजबानी पर सहमति जताने के लिये ओडिशा सरकार का आभार व्यक्त किया। पटेल ने बयान में कहा, ‘‘ओडिशा सरकार भारतीय फुटबॉल का समर्थन करती रही है। हम हीरो इंडियन वूमैन्स लीग के आयोजन में मदद करने के लिये नवीन पटनायक, विशाल कुमार देव, विनीत कृष्णा और ओडिशा के पूरे खेल विभाग का आभार व्यक्त करते हैं।

भारत 2022 में एएफसी महिला एशियाई कप और फिर फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन करेगा। एआईएफएफ को उम्मीद है कि आईडब्ल्यूएल से उसे राष्ट्रीय महिला टीम के लिये नयी प्रतिभा खोजने में मदद मिलेगी।