नेलसन (न्यूजीलैंड) : हेनरी निकोल्स (95) और विल यंग (89) शतक लगाने से चूक गए लेकिन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार की 169 रन की पारी से पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 49.5 ओवर में 291 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने 46.2 ओवर में तीन विकेट पर 296 रन बना कर जीत दर्ज कर ली।
श्रृंखला के शुरुआती मैच में 105 रन बनाने वाले यंग ने मंगलवार को रचिन रविंद्र (33 गेंद में 45 रन) के साथ पहले विकट के लिए 76 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दिलायी। उन्होंने 94 गेंद की पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। निकोल्स श्रृंखला के पहले मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे थे । उन्होंने 99 गेंद की पारी में 8 चौका और 1 छक्का लगाया। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान टॉम लैथम (34) और टॉम ब्लंडेल (24) ने 22 गेंद शेष रहते न्यूजीलैंड को सात विकेट की आसान जीत दिला दी।
इससे पहले सरकार ने 151 गेंद में 169 रन की पारी खेल टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। वह लिटन दास (174 रन) इस प्रारूप में बांग्लादेश के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। पारी का आगाज करने वाले इस बल्लेबाज ने 22 चौके और 2 छक्के लगाए। वह 49वें ओवर में आउट हुए। उनके अलावा विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम (57 गेंद में 45 रन) ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ बड़ा स्कोर बना सके। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और विलियम ओ‘राउरके ने तीन-तीन विकेट लिए। श्रृंखला का तीसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा।