Sports

स्टावेंगर ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) छह माह और 27 दिन दिन के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अपने देश मे हो रहे नॉर्वे क्लासिकल शतरंज मे असली बोर्ड मे शतरंज खेलते नजर आए । टूर्नामेंट मे खेल रहे सभी छह खिलाड़ी सितंबर के अंतिम सप्ताह से ही नॉर्वे पहुँच कर एकांतवास मे थे और पहले दिन ही मुकाबलों मे रोमांच चरम पर था ।

PunjabKesari

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें भारतीय पद्धति मे अपने प्रतिद्वंदी अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को नमस्कार से अभिवादन करते हुए खेल की शुरुआत की ,काले मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें निमजों इंडियन ओपेनिंग मे 30 चालों मे ड्रॉ खेला पर नॉर्वे शतरंज के नियम के अनुसार टाईब्रेक मुक़ाबला हुआ जिसमें कार्लसन जीते ऐसे मे कार्लसन को 1.5-तो अरोनियन को 1 अंक हासिल हुआ ।

PunjabKesari

अन्य दो मुकाबलों मे फीडे के अलीरेजा फिरौजा नें पोलैंड के जान डुड़ा को पराजित करते हुए दिन का सबसे बड़ा उलटफेर किया । करो कान ओपेनिंग मे उन्होने 52 चालों  मे शानदार जीत हासिल की तो तीसरे बोर्ड पर विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना नें अपने खेल से मेजबान नॉर्वे के आर्यन तारी को 55 चालों मे मात दी ।

PunjabKesari

क्लासिकल मे सीधी जीत से अलीरेजा और करूआना को 3 अंक मिले और दोनों शुरुआती राउंड के बाद सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है ।