Sports

नयी दिल्ली :  इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने आगामी सत्र के लिए स्पेन के गेरार्ड नूस को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। उनकी उम्र महज 35 साल है और वह इस क्लब के इतिहास में सबसे युवा कोच होंगे।
नूस ने लीवरपूल एफसी की अकादमी में कोच के रूप में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की और बाद में वह रफा बेनिट्ज की पहली टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए। वह ला लीगा टीमों एल्चे सीएफ और रायो वेलेकेनो खेल निदेशक भी रहे है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें घाना की राष्ट्रीय टीम के साथ मुख्य कोच एविना ग्रांट के सहायक के रूप में सफलता हासिल की। ग्रांट नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कोच भी रह चुके हैं।