नई दिल्ली : नितीश कुमार रेड्डी ने अपने दूसरे टी20 मुकाबले में ही शानदार अर्धशतक अंतरराष्ट्रीय मंच पर दस्तक दे दी। 21 वर्षीय खिलाड़ी का बल्ला तब चला जब टीम इंडिया 41 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में था। रेड्डी ने पारी की शुरुआत में धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की और पहली 13 गेंदों पर 12 रन ही बनाए। लेकिन इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट लगाए। खास तौर पर बांग्लादेश के स्पिनर्स के खिलाफ वह बेहद आक्रमक नजर आए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चौथे विकेट के लिए रिंकू सिंह के साथ 108 रन की साझेदारी की, जिससे भारत शीर्ष पर पहुंच गया। नितीश रेड्डी ने मैच में 34 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए और युवराज सिंह और विराट कोहली की एक गजब लिस्ट में जगह बना ली। देखें रिकॉर्ड-
टी20 में भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक पारी में स्पिन के खिलाफ सर्वाधिक रन
65 अभिषेक शर्मा बनाम जिमबाब्वे, हरारे 2024
57 युवराज सिंह बनाम पाकिस्तान,अहमदाबाद 2012
55 रुतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी 2023
54 विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, दुबई 2022
53 नितीश रेड्डी बनाम बांग्लादेश, दिल्ली 2024
पहले T20I 50+ स्कोर के समय सबसे कम उम्र (भारत)
(20 साल, 143 दिन) - रोहित शर्मा 50* बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन 2007
(20 साल, 271 दिन) - तिलक वर्मा 51 बनाम विंडीज 2023
(21 साल, 38 दिन) - ऋषभ पंत 58 बनाम वेस्टइंडीज चेन्नई 2018
(21 साल, 136 दिन) - नितीश रेड्डी 50* बनाम बांग्लादेश, दिल्ली 2024
कौन है नितीश रेड्डी
आईपीएल 2024 में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण नितीश रेड्डी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ सीजन चुना गया था। 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 13 मैच में 2 बार नाबाद रहते हुए 303 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 142.92 की रही। सीजन में उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए थे। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टन में जन्मे नीतीश घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने साल 2020 में केरल का खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। 5 साल के करियर में वो 20 प्रथम श्रेणी, 22 लिस्ट ए और 20 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 627, 403 और 395 रन बनाए हैं। वहीं, 54, 14 और 3 विकेट अपने नाम किए।
ऐसे रहा मुकाबला
दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने नितीश रेड्डी के 74, रिंकू सिंह के 53 और हार्दिक पांड्या के 32 रनों की बदौलत 9 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने यह स्कोर तब खड़ा किया जब टीम ने महज 41 रन पर ही 3 विकेट गंवा लिए थे। भारतीय टीम ने अपनी पारी के दौरान 15 छक्के उड़ाए जोकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत का बड़ा रिकॉर्ड है। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना पाई और 86 रन से मैच गंवा दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
बांग्लादेश : परवेज हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान