Sports

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) दुनिया की नंबर एक रैंक टीम रूस की राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी अपने आप मे एक सुपर ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट होता है और कोरोना के आने के बाद यह पहला मौका था जब ऑन द बोर्ड शतरंज की वापसी रूस की राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे हुई । पुरुष वर्ग मे विश्व नंबर 4 ग्रांड मास्टर इयान नेपोंनियची और महिला वर्ग मे विश्व नंबर 3 आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें खिताब अपने नाम किया । 
पुरुष वर्ग मे 11 राउंड खेलकर 7.5 अंक बनाकर इयान नेपोंनियची पहले स्थान पर रहे जबकि पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर सेरगी कार्याकिन 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों मे 6.5 अब्क बनाकर व्लादिमीर फेडोसीव तीसरे तो पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन डेनियल डुबोव चौंथे स्थान पर रहे । 6 अंक बनाकर व्लादिस्लाव अर्टेमिव पांचवे तो मकसीम चिगेव छठे स्थान पर रहे । 

Final Standings: 

1. Ian Nepomniachtchi – 7½/11
2. Sergey Karjakin – 7
3. Vladimir Fedoseev – 6½
4. Daniil Dubov – 6½
5. Vladislav Artemiev – 6
6. Maksim Chigaev – 6
7. Nitita Vitiugov – 5½
8. Peter Svidler – 5½ 
9. Andrey Esipenko – 5
10. Maxim Matlakov – 5
11. Aleksey Goganov – 3½
12. Mikhail Antipov – 2 (withdrew after playing only 6 games)

महिला खिलाड़ियों की बार करे तो अलेक्ज़ेंड्रा गोरयाचकिना नें टाईब्रेक मे पहला स्थान हासिल किया लेकिन उन्हे विश्व जूनियर चैम्पियन पोलिना शुवलोवा नें जोरदार टक्कर दी, दोनों नें 11 राउंड मे 8 अंक बनाए पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर गोरयाचकिना विजेता रही जबकि पोलिना को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक 6.5 अंक बनाकर तीसरे ,मरीना गुसेवा चोंथे , अलिना काशलिनस्कया पांचवें तो लेया गुरिफुल्लिना छठे स्थान पर रही । 

Final standings: 

1. Aleksandra Goryachkina – 8/11
2. Polina Shuvalova – 8
3. Alexandra Kosteniuk – 6½
4. Marina Guseva – 6½
5. Alina Kashlinskaya – 6½
 6. Leya Garifullina – 6½
7. Alisa Galliamova – 6
8. Natalija Pogonina – 6
9. Olga Girya – 4
10. Valentina Gunina – 3½
11. Yulia Grigorieva – 2½
12. Tatyana Getman – 2