Sports

मस्कट : एशियाई खेलों में खराब प्रदर्शन से भारतीय हाकी कप्तान मनप्रीत सिंह भी चिंतित है। लेकिन उन्होंने कहा है कि आगामी एशियाई चैंपियन्स ट्राफी में उन्हें प्रत्येक मैच में सतर्कता के साथ खेलना होगा। भारत एशियाई खेलों के सैमीफाइनल में मलेशिया से हार गया था और उसे टीम अब भी नहीं भूल पाई है।  

मनप्रीत ने कहा- सैमीफाइनल में मलेशिया के हाथों हार हमें अब भी चुभती है। हमें वह टूर्नामैंट जीतना चाहिए था। हम अधिक आत्मविश्वास में थे कि हम एशिया की नंबर एक टीम हैं। अब टीम की नजर एशियाई चैंपियन्स टॉफी में बढिय़ा प्रदर्शन विश्व कप की तैयारी करना होगा। बता दें कि भारत अपना पहला मैच 18 अक्टूबर को ओमान तो 20 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा। मनप्रीत बोले - हम प्रत्येक टीम के खिलाफ अपनी क्षमता के अनुसार खेलेंगे और यहां तक कि ओमान को भी हल्के से नहीं लेंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर:
पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक
रक्षापंक्ति : हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोठाजीत सिंह खदानगम, सुरेंद्र कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, हाॢदक सिंह
मध्यपंक्ति : मनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, नीलकांत शर्मा, ललित कुमार उपाध्याय, ङ्क्षचगलेन्साना सिंह कंगंजम (उप कप्तान)
अग्रिम पंक्ति : आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह।