Sports

न्यू यॉर्क ,यूएसए ( निकलेश जैन ) यूएसए के ग्रांड मास्टर हिकारु नाकामुरा का ऑनलाइन शतरंज मे मुक़ाबला करना सबसे बस की बात नहीं है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से न्यू इन चैस क्लासिक का फाइनल हारने के  कुछ दिन बाद ही नाकामुरा नें टाइटल ट्यूसडे शतरंज टूर्नामेंट जीतकर एक बाद फिर वापसी की है । दुनिया भर के 666 खिलाड़ियों की मौजूदगी मे नाकामुरा नें बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब अपने नाम किया । 11 राउंड मे 3 मिनट + 1 सेकंड के मुकाबलों मे अविजित रहते हुए उन्होने 9.5 अंक बनाए इस दौरान उन्होने 8 जीत दर्ज की जबकि तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे । 9.5 अंक बनाने वाले अर्मेनिया के ग्रांड मास्टर हैक मरतिरोसयान दूसरे तो रोमानिया के ग्रांड मास्टर बोगदान डेनियल टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता मे भारत के पूर्व राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन हर्षा भारतकोठी 8.5 अंक बनाकर 14 वे स्थान पर रहे ।