कार्लसुहे , जर्मनी ( निकलेश जैन ) रोमानिया के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी रिचर्ड रापोर्ट नें दुनिया के 6 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हो रहे ग्रेनके क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के चार राउंड के बाद दो जीत और दो ड्रॉ के परिणाम हासिल करते हुए 3 अंक बनाकर एकल बढ़त हासिल कर ली है । रिचर्ड के अलावा इस प्रतियोगिता में विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन रहे नॉर्वे के मैगनस कार्लसन , वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन , फ्रांस के मकसीम लाग्रेव , जर्मनी के विन्सेंट केमर और डेनियल फ्रिडमन भाग ले रहे है । रिचर्ड नें पहले राउंड में मैगनस कार्लसन को मात देते हुए शुरुआत की थी उसके बाद उन्होने लगातार दो बाजियों में डिंग लीरेन और विन्सेंट केमर से ड्रॉ खेला और फिर चौंथे राउंड में डेनियल फ्रिडमन को पराजित करते हुए दूसरी जीत दर्ज की अब उनका अगला मुक़ाबला मकसीम लाग्रेव से है और उसके बाद टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार सभी खिलाड़ी एक बार फिर से आपस में मुक़ाबले खेलेंगे । चार राउंड के बाद रिचर्ड 3अंक , डिंग , विन्सेंट और कार्लसन 2 अंक , मकसीम और डेनियल 1.5 अंक बनाकर खेल रहे है । 26 मार्च से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 1 अप्रैल तक चलेगा ।