Sports

टोरंटो,कनाडा ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडिडैट शतरंज का दूसरा राउंड पुरुष वर्ग में एक तूफान लेकर आया और चारो मुक़ाबले के परिणाम जीत या हार के तौर पर सामने आए । सबसे बड़ा उलटफेर किया भारत के विदित गुजराती नें जिन्होने दूसरे वरीय और खिताब के प्रबल दावेदार यूएसए के हिकारु नाकामुरा को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया है । विदित नें काले मोहरो से राय लोपेज ओपनिंग में शानदार खेल दिखाते हुए मात्र 29 चालों में जीत दर्ज की । भारत के दो अन्य खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा और डी गुकेश के बीच मुक़ाबला खेला गया जिसमें एक बार फिर गुकेश नें क्लासिकल शतरंज में प्रज्ञानन्दा पर जीत दर्ज की , गुकेश नें बोगो इंडियन ओपनिंग में प्रज्ञानन्दा को 33 चालों में पराजित करते हुए जीत दर्ज की और गुकेश भी सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए । अन्य दो मुकाबलों में यूएसए के फबियानों करूआना नें अजरबैजान के निजत अबासोव को और रूस के यान नेपोमनिशी नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त बना ली है । वहीं महिला वर्ग में भारत की कोनेरु हम्पी नें रूस की लागनों काटेरयना से बाजी ड्रॉ खेली तो चीन की तान ज़्होंगाई नें भारत की आर वैशाली को मात देते हुए एकल बढ़त बना ली है ।