खेल डैस्क : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तमिलनाडु के बल्लेबाज एन. जगदीशन ने लिस्ट-ए में विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद अब एक और शतक बना दिया है। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जगदीशन ने अपने साथी साईं सुदर्शन के साथ मिलकर एक बार फिर टीम को बढ़िया शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 204 रन जोड़े। इस दौरान जगदीशन बेहद अच्छी फॉर्म में दिखे। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैच में लिस्ट ए की तरह बल्लेबाजी की और महज 97 गेंदों में 16 चौके और 3 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए।
जगदीशन हैदराबाद के गेंदबाजों पर इतने हावी थे कि उन्होंने टीम का स्कोर 35.3 ओवरों में ही 204 रन पर ला खड़ा किया था। जगदीशन के आऊट होने के बाद केविन रवि ने सुदर्शन का साथ दिया। सुदर्शन आज फिर लय में दिखे। उन्होंने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए। रवि के 36 रन पर आऊट होने के बाद जगदीशन बाबा अपराजित के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। सुदर्शन ने 273 गेंदों में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 179 रन बनाए। दूसरी ओर पर बाबा अपराजित ने भी तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 400 पार लगा दिया।
बता दें कि जगदीशन ने नवंबर मही ने में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में 800 से ज्यादा रन बनाकर सबको चौका दिया था। जगदीशन ने लगातार पांच पारियों में शतक लगाए थे। नाबाद 114 आंध्रा प्रदेश के खिलाफ, 107 छतीसगढ़ के खिलाफ, 168 गोवा के खिलाफ, 128 हरियाणा के खिलाफ तो रिकॉर्ड 277 अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ। जगदीशन के बनाए 277 रन लिस्ट ए फार्मेट फॉर्मेट में ओवरऑल किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।