Sports

खेल डैस्क : मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन महिला लीग में फोर्ट यंगस्टर्स की बैटर्स जान्हवी केट और रिया चौधरी ने क्रॉस मैदान में पहले ही दिन 313 रन की पार्टनरशिप कर डाली। मांडवी मुस्लिम स्पोट्र्स क्लब के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में फोर्ट यंगस्टर्स को शानदार जीत भी दिलाई। फोर्ट यंगस्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। जान्हवी केट और रिया चौधरी ने पारी की और मांडवी मुस्लिम स्पोट्र्स क्लब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने 20 ओवरों में 313 रन बनाए। जान्हवी ने सत्तर गेंदों पर 35 चौके और 4 छक्कों की मदद से 185 तो रिया चौधरी ने 53 गेंदों में अठारह चौकों की मदद से 111 रन बनाए।

जवाब में खेलने उतरा मांडवी क्लब 19 रन पर ही ऑलआऊट हो गया। फोर्ट की बतुल परेरा ने एक रन देकर तीन तो हिमाजा पाटिल ने छह रन देकर 3 विकेट लिए। फोर्ट यंगस्टर्स की यह जीत महिला दिवस पर आई जिसने इसे और भी यादगार बना दिया।