Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दहेज प्रताडऩा केस में बड़ी राहत मिल गई है। बीते दिनों ही उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के अलीपुर की अदालत ने शमी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। तब कोर्ट ने शमी से 15 दिन के अंदर कोर्ट में पेश होने को कहा था लेकिन अब खबर है कि कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी है। 

मोहम्मद शमी नहीं लौटे हैं भारत

mohammed shami photo, mohammed shami wife photo, hasin jahan photo, mohammed shami image
जब से कोर्ट ने मोहम्मद शमी के खिलाफ वारंट निकाला है तब से शमी भारत नहीं आए हैं। वह वेस्टइंडीज दौरे के बाद अमरीका चले गए थे। हालांकि कहा जा रहा है कि शमी अपने वकील के संपर्क में हैं। वह आगामी कुछ दिनों में भारत आ सकते हैं इसके बाद आगे की कार्रवाई बढ़ाई जा सकती है। 

मोहम्मद शमी पर पत्नी ने लगाए आरोप 

mohammed shami photo, mohammed shami wife photo, hasin jahan photo, mohammed shami image

बता दें कि साल 2018 में मोहम्मद शमी की पत्नी ने उनपर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। हसीन ने इसके साथ ही शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था। हसीन का कहना था कि शमी पाकिस्तान की एक लड़की अलिस्बा के साथ रिश्ता बनाए हुए थे जोकि मैच फिक्सरों के लिएकाम करती है। हसीन का दावा था कि शमी कई बार दुबई में अलिस्बा से मिले थे।