नई दिल्ली- हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड इयान जॉन को चयन समिति से हटा दिया है। एशियाई खेलों में कुछ सीनियर भारतीय खिलाड़ियों पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने ये फैसला लिया। लिहाजा अब डेविड इयान जॉन वर्ल्ड कप के लिए चयन समिति का हिस्सा नहीं होंगे।
हॉकी इंडिया का नए अध्यक्ष बनने के 24 घंटे के बाद ही मुश्ताक अहमद ने हॉकी इंडिया की सीईओ एलेना नार्मन को पत्र लिखा और पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किस कदर डेविड इयान जॉन ने एशियाई खेलों के दौरान मीडिया में कुछ सीनियर भारतीय खिलाड़ियों पर टिप्पणी कर हॉकी संस्था के नियमों का उल्लंघन किया। पत्र में उन्होंने कहा कि मैं इस बात पर नाराज हूं कि जॉन ने मीडिया में कुछ खिलाड़ियों को लेकर टिप्पणी की, जबकि हॉकी इंडिया की नीति है कि सार्वजनिक तौर से खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए, लेकिन इसके उलट डेविड जॉन ने तमाम प्रोटोकॉल तोड़ दिए।
पत्र में आगे जिक्र करते हुए मुश्ताक अहमद ने कहा, 'डेविड जॉन को ग्रास रुट पर हॉकी के विकास, अकादमियों की पहचान और भारतीय कोचों के लिए कोचिंग कार्यक्रम तैयार करने के उद्देश्य से रखा गया था। डेविड जॉन की इस तरह की टिप्पणी से ऐसा लगता है कि उनकी सीनियर पुरुष टीम के कुछ खिलाड़ियों को लेकर धारणा ठीक नहीं है, इसलिए मैंने ये फैसला किया'।
बता दें कि डेविड जान ने युवा ओलंपिक के लिए भारतीय दल के विदाई समारोह में कुछ सीनियर भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की सीनियर पुरुष टीम के पूर्व फिजियोलॉजिस्ट रहे डेविड जॉन साल 2016 में हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस निदेशक नियुक्त किए गए थे।