Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरे मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेली। पहले बल्लेबाजी के लिए आई पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद रिजवान  ने 36 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान ने दो चौके और दो छक्के लगाए। 46 रन की इस पारी के साथ ही रिजवान ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है और टी20 के तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। रिजवान एक साल में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। वह लगातार फॉर्म में हैं और जगह पर जाकर रन बना रहे हैं। यही कारण है कि टी20 फॉर्मेट में इस साल रन बनाने के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है। रिजवान ने अब तक इस साल टी20 फॉर्मेट में 752 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वह ऐसे चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में एक साल में 700 से अधिक रन बना लिए हैं। देखें रिकॉर्ड-

एक साल में सर्वाधिक रन

टेस्ट में - यूसुफ (1788 में 2006)
वनडे में - सचिन  (1894 में 1998)
T20I में - रिजवान (752 में 2021)*
 
एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

752: मोहम्मद रिजवान (2021)
748: पॉल स्टर्लिंग (2019)
729: केविन ओबरायन (2019)
702: मैक्स डीऑड (2019)
689: शिखर धवन (2018)
641: विराट कोहली (2016)