Sports

जालन्धर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक रोचक वाक्या पेश हुआ। दरअसल भारतीय टीम ने पिछले दोनों मैचों से सीख लेते हुए एमसीजी में सधी हुई शुरुआत की थी। हनुमा विहारी के जल्द आऊट होने के बाद मयंक अग्रवाल का साथ देने कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए। दोनों ने सधी हुई पारियों खेलते अपनी टीम को आगे बढ़ाया। लेकिन भारतीय पारी के 87वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने ऐसी ‘हवा-हवाई’ गेंद फेंकी जिससे कोहली तो क्या अंपायर भी भौंचक्के रह गए।
दरअसल भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाकर खेल रही थी। कोहली 47 तो पुजारा 66 रन पर नाबाद थे। तभी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने अपने ओवर की तीसरी गेंद ऐसी फेंकी जो ऑस्टे्रलिया के विकेटकीपर टिम पेन को भी बीट करते हुए बाऊंडी पार कर गई। दरअसल उक्त गेंद को बॉल में दो बार स्विंग होते देखा गया। उक्त बॉल पर कोहली ने तो हैरान होना ही था बल्कि स्टार्क भी अपनी फेंकी गेंद को बड़े रोचक अंदाज में देख रहे थे।
देखें वीडियो-